सीवान, सितम्बर 6 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। बरसात के बाद मौसमी बीमारियां लोगों को परेशान करने लगी हैं। इस कारण जिले के अस्पतालों में काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा हाल देखा गया। मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कुल मरीजों के करीब 25 फीसदी मरीज पेट दर्द, बुखार, लूज मोशन व सांस संबंधी बीमारियों से परेशानी के पहुंचे थे। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सभी को इलाज देने में जुटे रहे। डॉक्टर ने बताया कि गुरुवार की रात 9 बजे से लेकर शुक्रवार की शाम 4 बजे तक बीते 19 घंटे में कुल 109 मरीजों को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इनमें से पेट दर्द के 9, बुखार के 9, सांस संबंधी परेशानी के 6 व लूज मोशन के 7 मरीज शामिल थे। बताया जा रहा है कि बरसात के मौसम में इस तरह की बीमारियां लोगों को...