सीवान, अगस्त 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। बरसात के साथ ही जिले में सर्पदंश के मामले में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। सर्पदंश के मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। समय से अस्पताल पहुंचने वालों को डॉक्टर इलाज देकर बचा रहे हैं जबकि कई के देर से अस्पताल पहुंचने पर मौत भी हो रही है। एक आंकड़े के अनुसार मार्च की तुलना में बीते जुलाई महीने में सर्पदंश की घटनाओं में करीब 8 गुना बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार को भी सर्पदंश से जुड़े मरीज मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इन मरीजों में को डॉक्टर इलाज देने में जुटे रहे। डॉक्टर ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब बड़हरिया प्रखंड के भामोपाली निवासी अंकित कुमार को सर्पदंश के बाद मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह इलाज के...