मुंगेर, जून 14 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। बारिश से पहले नगर की नालियों की सफाई की गती धीमी है, बरसात के समय नालियों का गंदा पानी सड़क एवं घरों में घुस जाता है जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । कई माह से अंदर की नालियां साफ नहीं हुई जिसके चलते पूरा गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। नंद लाल चौक , अंबेडकर चौक, सिंहपुर में हर वर्ष बरसात के समय मुख्य सड़क तालाब के रूप में तब्दील हो जाता है । नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सड़क के किनारे नालियों को साफ सफाई कर खानापूर्ति कर लेते है। वार्ड नं. 8, 12, 13,14 की नालियों की यह स्थिति है कि कई माह से साफ सफाई के नाम पर महज खाना पूर्ती होती है। कई बार तो वार्डवासी नगर परिषद जाकर सूचना दे चुके हैं इसके बाद भी सफाई प्रभारी कोई ध्यान नहीं देता है। नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नगर क...