संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद के मोहल्लों में हल्की सी बारिश होने के बाद सारे रास्ते कीचड़ से सन जाते हैं। लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए कीचड़ से होकर जाना पड़ता है। मोहल्लों के सभासदों ने नगरपालिका ईओ और चेयरमैन से कीचड़ वाले रास्तों पर राबिश गिराए जाने की मांग की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और चेयरमैन पल्ला झाड़ रहे हैं। बरसात आते ही शहर की गलियां कीचड़ से सन जाती हैं। कीचड़ से छुटकारा पाने के लिए बारिश से पहले मोहल्लों में राबिश गिराई जाती है। शहर के घोरखल मोहल्ले में चार रास्ते ऐसे हैं जहां पर राबिश गिराई जानी है। घोरखल में गैस गोदाम के सामने वाला रास्ता पूरी तरह से कीचड़ से सराबोर है। घोरखल से कसैला जाने वाला रास्ते पर कीचड़ ही कीचड़ ही है। आंटा चक्की से लेकर संजय के घर तक पानी भ...