कटिहार, जून 15 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में चिलचिलाती धूप और दमघोंटू उमस से बेहाल लोगों के लिए राहत की घड़ी अब ज्यादा दूर नहीं। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आमद और दोपहर बाद हुई हल्की फुहारों ने संकेत दे दिया कि मौसम अब करवट लेने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार देर रात से बारिश की बौछारें शुरू हो जाएंगी, जो सोमवार तक जारी रहेंगी। हालांकि रविवार को आधे शहर में ही दस मिनट की बारिश हुई है। आधा शहर बूंद भर पानी के लिए तरस रहा है। दोपहर में मंगल बाजार, गामी टोला, न्यू मार्केट, शिवमंदिर इलाके में बारिश ने जहां राहत दी। ह्दयगंज, मिरचाईबाड़ी, सिरसा इलाकों में कुछेक बूंद ही बारिश की गिरी। इस बीच गर्मी और उमस बरकरार है। कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्...