गुड़गांव, जून 8 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नगर परिषद ने शहर में जलभराव की समस्या से निपटने और यातायात को सुगम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। परिषद शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक से दमदमा चौक तक जाने वाले बरसाती नाले की सफाई के साथ-साथ उसे चौड़ा भी करेगी। इस परियोजना से नाले के साथ बने मार्ग पर आमने-सामने से आने वाले वाहनों को आसानी से निकलने में मदद मिलेगी। नगर परिषद ने नागरिक अस्पताल के पीछे बने बरसाती नाले की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। मजदूरों से सफाई कराने का फैसला लिया गया है और इसका ठेका भी छोड़ दिया गया है। यह बरसाती नाला शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक से नागरिक अस्पताल के पीछे से होते हुए मुख्य रास्ते के साथ-साथ जाता है। वर्तमान में, नाले पर लगभग आधा फुट ऊंची कंक्रीट की स्लैब डाली हुई है ताकि कोई जानलेवा घटना न हो। लगभग 800 मीटर ल...