रिषिकेष, सितम्बर 16 -- मूसलाधार बारिश ने ऋषिकेश में ताबाही मचाई। बरसाती नदी चंद्रभागा उफान पर आ गई, जिससे ढालवाला क्षेत्र में 50 मीटर क्षेत्र में तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे क्षेत्र की आबादी को खतरा पैदा हो गया। इसी तटबंध से होकर गुजर रही ट्रीटमेंट प्लांट की सीवर लाइन भी टूट गई। न्यू त्रिवेणी कॉलोनी में भी नदी ने तटबंध को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बरसाती पानी 48 से ज्यादा घरों में घुस गया, जिससे लोगों का सामान खराब हो गया। सिंचाई विभाग फौरी तौर पर वायरक्रेट और रेत के कट्टों के सहारे तटबंध बनाने का प्रयास कर रहा है। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक बरसाती नदी चंद्रभागा का रौद्र रूप देखकर ऋषिकेश और ढालवाला क्षेत्र के लोग सहम गए। नदी का पानी गंगोत्री हाईवे पर ढालवाला में बने पुल के ऊपर से बहा। नया चंद्रभागा पुल के नजदीक बरसाती नदी कटाव करते ह...