सुल्तानपुर, दिसम्बर 26 -- कादीपुर, संवाददाता। रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज बरवारीपुर के प्रांगण में गुरुवार 25 दिसंबर को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कपाली जी महाराज उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक बृजेश ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। उन्होंने हिंदू समाज की एकता, राष्ट्र निर्माण और सांस्कृतिक मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि डॉ. दया शंकर ने सामाजिक समरसता और राष्ट्र के प्रति दायित्वों पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद सिंह ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शारीरिक प्रमुख शुभम सिंह, अशोक, नीलेश, राजकुमार मनीष सिंह सहित अनेक स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि ऐस...