बोकारो, दिसम्बर 27 -- जरीडीह बाजार। मुफ़्ती आज़म नगर बरवाबेड़ा निवासी मो जहीर उनकी पत्नी तहज्जुन खातून, मो आफाक अहमद एवं अंबारी परवीन पवित्र उमराह अदा करने के रवाना हुए। इस अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने पहुंचकर शुभ यात्रा की कामना किया। मो सफीरउद्दीन, मो ताहिर, मो अब्दुल गफ्फार, मो कुर्बान, कलंदर, अनवर, इसरार, मो जफर ऊर्फ मुंशी, मो हामिद रजा, मो अबरार, मो इजहार व मो अनवर सहित कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...