लातेहार, दिसम्बर 15 -- बरवाडीह, महुआडांड़ प्रतिनिधि। बरवाडीह व महुआडांड़ में तीसरे दिन सोमवार को भी कोहरे का कहर जारी रहा। महुआडांड़ में सोमवार सुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, जो सुबह 8 बजे तक बना रहा। इस दिन तो कोहरे ने अपना और कड़ा रूप दिखाया। उधर बरवाडीह में सोमवार को धूप 11 बजे के बाद हल्की निकली। घनघोर कोहरे के बीच शीत लहर से लोग ठंड से दिनभर ठिठुरते रहे। गर्म कपड़े पहनने के बाद भी उन्हें ठंड सताती रही । कनकनी से लोग बेहाल हो गए हैं। ठंड का तेवर देख लोग पूरी तरह सहम भी गए हैं। शाम- सुबह बाहर बड़ी सावधानी से लोग कुछ देर के लिए निकल रहे हैं। इसके बाद घरों में कैद हो जा रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए अपने स्तर लोग इंतजाम करने का प्रयास में लगे हैं, क्यो कि सरकारी महकमा लोगो को ठंड से राहत पहुंचाने मे अब तक सफल नही हो पाया है। सरकार...