लातेहार, सितम्बर 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मंगरा स्थित अपने पैतृक आवास पर कांग्रेस विधायक रामचन्द्र सिंह ने शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया। विधायक रामचन्द्र सिंह ने रेलवे क्लब, पंचमुखी, बाजार ,छेन्चा, सराईडीह आदि पूजा समिति को गमछा देकर सम्मानित किया। अन्य गणमान्य लोगों को भी सम्मान दिया गया। बता दे कि कई सालों से विधायक अपने आवास पर पूजा समिति को सम्मानित करते आ रहे हैं। विधायक ने कहा कि आगे भी उन्हें सम्मान दिया जाएगा। मौके पर अजय चन्द्रवंशी, मो0 नसीम अंसारी,रविन्द्र राम,दीपू तिवारी, अवधेश मेहरा आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...