लातेहार, सितम्बर 17 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में श्री विश्वकर्मा पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। 17 सितंबर को पंडालों में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धाभाव से विधिवत पूजा की जाएगी। रेलवे विभाग के लोको,आरओएच शेड,स्टेशन, आईओडब्ल्यू, पीडब्ल्यूआई, सिग्नल विभाग, विद्युत विभाग में श्री विश्वकर्मा पूजा का पंडाल निर्माण पूरा हो गया है। पंडाल को सजाने में रेल कर्मी जुट गए हैं। पंडालों को लाइट से आकर्षक बनाने में भी कोई कमी नही छोड़ी जा रही है। पूजा को लेकर रेलवे विभाग में काफी चहल -पहल भी बढ़ गई है। बाबा चौक पर लोको विभाग द्वारा आकर्षक ढंग से विश्वकर्मा भगवान का पंडाल बनकर तैयार हो गया है। बरवाडीह रेलवे विभाग में विश्वकर्मा पूजा की एक अलग ही पहचान बन गई है। इधर विश्वकर्मा पूजा को लेकर मंगलवार को बाजार में माला आदि की दुकानों म...