लातेहार, सितम्बर 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में गुरुवार को रातभर बिजली नहीं रही। बिजली गुल रहने से उपभोक्ता रात भर अंधेरे में रहने को विवश हुए। किस कारण बिजली नहीं रही, बिजली विभाग से यह पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि गुरुवार को दिन में भी कई घंटे बिजली नहीं थी। शाम से लेकर पूरी रात बिजली नदारद रही। शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे बिजली बहाल की गई, तब उपभोक्ताओं को राहत मिली। शुक्रवार को भी दिन में कई घंटे बिजली काटी गई। बिजली की समस्या उत्पन्न होने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। बिजली आपूर्ति में कब सुधार होगी भी या नही, उपभोक्ताओं के लिए यह बड़ा सवाल बन गया है। विद्युत सहायक अभियंता से इस बारे में संपर्क नहीं हो सका। लोगों ने बरवाडीह निवासी विधायक रामचन्द्र सिंह से बिजली की समस्या को दूर कराने का निवेदन किया है।

हिंदी हिन्दुस्...