लातेहार, जनवरी 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह एफसीआई गोदाम के निकट सोमवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से युवक घायल हो गया। युवक की पहचान बरवाडीह निवासी राजू कुमार के रूप में की गई है। बीडीओ रेशमा रेखा मिंज के सरकारी वाहन से उसे बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज कराया गया। स्थिति खराब रहने के कारण उसे एमआरएमसीएच डालटनगंज रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि झारखंड सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सरकारी बैनर उक्त युवक लगा रहा था। एनजीओ के माध्यम से बैनर लगाया जा रहा था। इसी दौरान लोहे के एंगल फ्रेम के पास से गुजरे 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में वह आ गया। बता दें कि क्रिसमस दिवस पर भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा बैनर लगाने के दौरान एक युवक घायल हो गया था। दो बार इस तरह ...