लातेहार, अगस्त 27 -- बरवाडीह ,प्रतिनिधि। बरवाडीह में चोर पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं। क्योंकि चोरी की वारदात पर वारदात अंजाम देकर चोर पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर हैं। चोरों के गुप्त अड्डे पर पुलिस की पहुंच अब तक नही हो पाई है। लोगों में यह चर्चा अब आम हो गई है कि कैसा चोर हैं ,जो पुलिस के हत्थे अब तक नहीं चढ़ पाए हैं। पहले भी चोर दो जेवलर्स की दुकान के अलावे अन्य घरों में बड़ी सफाई के साथ चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। हाल ही में बभनडीह में तीन पुलिस कर्मियों के घरों में एक ही रात चोरों ने चोरी कर अपने बढ़ते मनोबल का एहसास करा भी दिया है, लेकिन बावजूद उन चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई तो अब चोर पहाड़ी मंदिर में एक बाद दूसरी चोरी की घटना को अंजाम देकर श्रद्धालुओं की श्रद्धाभाव पर चोट पहुंचाने का दुःसाहस किया। चोरों के खिलाफ लोगों का कभी भी...