लातेहार, जुलाई 16 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के जविप्र के डीलरों का कई महीने से राशन उठाव का भाड़ा और कमीशन बाकी है। जिससे कार्डधारियों को राशन उठाव और वितरण करने में काफी परेशानी हो रही है। डीलरों को भाड़ा और कमीशन की राशि कब तक मिलेगी, यह डीलरों को खुद पता नहीं चल पा रहा है। वह अनिश्चितता के भंवरजाल में फंस गए हैं। डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने बताया कि हरा कार्ड के राशन उठाव का लगभग 20 महीने का भाड़ा और इतने महीने का ही राशन वितरण का कमीशन बाकी है। उसका भुगतान के लिए विभागीय स्तर पर कोई पहल नहीं की जा रही है। बिना परिवहन खर्च मिले राशन उठाव करने में डीलरों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया क़ि लाल कार्ड के राशन का भी भाड़ा करीब 14 महीने से बाकी चल रहा है। वहीं इस कार्ड के राशन वितरण का लगभग आठ महीने का कमीशन भी नहीं मिला ह...