लातेहार, अक्टूबर 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बीडीओ ने मनरेगा योजनाओं में मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य दिवस बढाने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिया है। वहीं जिन मजदूरो को सौ दिन से कम रोजगार मिल रहा है, वैसे मजदूरो को साल में सौ दिन रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी रोजगार सेवको को कहा गया। बीडीओ ने एटीआर को क्लोज करने के लिए भी निर्देशित किया है। बरवाडीह के करीब 21 हजार जॉब कार्ड के मजदूरो का सत्यापन करने का निर्देश भी रोजगार सेवकों को दिया है। यह भी जांच करने के लिए कहा गया है, उनमे से कितने मजदूर मनरेगा की योजनाओं में नियमित कार्य करते हैं। बैठक में बीपीओ दिलशाद आलम, जेई, रोजगार सेवक और पंचायत सचिव भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...