धनबाद, अगस्त 20 -- बरवाअड्डा, प्रतिनिधि बरवाअड्डा थाना अंतर्गत आसनबनी वन पंचायत के सोनरिया गांव स्थित पावर सब स्टेशन में मंगलवार शाम सोनरिया के अक्षय ठाकुर व अशोक ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों महिल-पुरुष पहुंचे और सब स्टेशन से पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी। सोनरिया के लोगों ने सब स्टेशन के गेट में ताला जड़ दिया और हो-हंगामा करने लगे। सोनरिया गांव के ग्रामीणों का कहना था कि जब तक सोनरिया गांव को हरिहरपुर फीडर से नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक इस पावर सब स्टेशन से किसी गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं होगी। इससे तिलैया एवं मरिचो पंचायत के करीब 40 गांवों में अंधेरा पसर गया। सब स्टेशन में मौजूद कर्मचारी दीपक पंडित, इमामुद्दीन उर्फ छोटू अंसारी एवं सुदन साव ने अशोक ठाकुर व अक्षय ठाकुर पर गाली-गलौज करते मारपीट करने का आरोप लगाया। सूचना पर तिलैया एवं मरिचो प...