देवघर, अगस्त 30 -- देवघर। नगर थाना के बरमसिया से हुए स्कॉर्पियो चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया में खड़ी एक स्कॉर्पियो वाहन संख्या जेएच-15-ए-सी- 0242 चोरी हो गई है। इस संबंध में वाहन चालक डब्लू चौधरी ने नगर थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिहार के पिरपैंती, शेरमारी बाजार, थाना महेशराम, जिला भागलपुर निवासी चालक डब्लू चौधरी, पिता- स्व. सिन्हेश्वर चौधरी द्वारा थाना में दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि पिछले चार महीनों से स्कॉर्पियो चला रहा था। प्रतिदिन की तरह 27 अगस्त की रात लगभग 9 बजे वाहन बरमसिया में पार्क किया और अपने रूम में सोने चला गया। अगले दिन 28 अगस्त की सुबह लगभग 6 बजे जब वह गाड़ी लेने पहुंचा, तो देखा कि गाड़ी वहां से गायब थी। उसने वाहन मालिक के चचेरे भाई राजीव कुमार मि...