धनबाद, दिसम्बर 13 -- धनबाद, विशेष संवाददाता रानी रोड आरओबी बरमसिया से कुसमाटांड़ (मुकुंदा) मोड़ भाया झरिया बिहार कॉलोनी बेलगड़िया पथ का निर्माण जेआरडीए की ओर से किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग की इस सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए डीपीआर सूत्रण के आलोक में तकनीकी स्वीकृति प्रदत्त प्राक्कलन/डीपीआर जेआरडीए धनबाद को उपलब्ध करा दिया गया है। यह जानकारी धनबाद विधायक राज सिन्हा के गैर सरकारी संकल्प सूचना पर विधानसभा में सरकार की ओर से दी गई। विधायक राज सिन्हा ने गैर सरकारी संकल्प सूचना के तहत मामले को गुरुवार को विधानसभा में लाया था। मामले पर विभागीय मंत्री ने विस्तार से जानकारी दी। विधायक राज सिन्हा ने बताया कि धनबाद बरमसिया एफसीआई गोदाम से आमटल बलेगड़िया परघा कुसमाटांड़ होते हुए बलियापुर-झरिया रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा...