बोकारो, जनवरी 23 -- चंदनकियारी। बरमसिया ओपी रोहिणीगढ़ा में बुधवार व गुरुवार की मध्य रात्रि चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने घरों के बाहर से कुंडी लगाकर पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। गुरुवार दोपहर जिनके घर चोरी हुई उन सभी ग्रामीणों ने बरमसिया पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। अनिल मोदी ने अपने आवेदन में बताया कि बुधवार रात परिवार के साथ खाना खाकर वे घर में सो गए थे। रात करीब तीन बजे शौच के लिए उठे तो देखा कि घर का दरवाजा बाहर से खुला हुआ था। घर की तलाशी लेने पर पाया गया कि उनके पिता के श्राद्ध कर्म के लिए घर में रखे गए 40 हजार रुपये नकद, चांदी का कंगन, गले की सोने की चेन, सोने की नथुनी चार पीस तथा चांदी की पायल का एक जोड़ा चोरी हो चुका था। जब वे घर से बाहर निकले तो पता चला कि गांव के अन्य कई घरों में भी चोरी हुई है। ...