आरा, अक्टूबर 3 -- बिहिया/जगदीशपुर। निज संवाददाता जगदीशपुर और बिहिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन और विवाह मंडप का शिलान्यास लाइव प्रसारण वेब कास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को किया‌। बताया जा रहा है कि जगदीशपुर प्रखंड की बरनांव पंचायत के सुल्तानपुर में विवाह मंडप का शिलान्यास व पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा बिहिया प्रखंड के कटेया व गौडाढ़ रूद्रनगर में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन और जगदीशपुर में भवन निर्माण विभाग द्वारा बभनियांव, ककिला, परसिया और उतरदाहा में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया। बिहिया प्रखंड के दोधरा और जगदीशपुर प्रखड के बभनियांव, बरनांव, बसौना, ककिला, कौरा, विमवा, हरिगांव, दांवा और उतरवारी जंगल महाल में ग्राम पंचायत स्तर से विवाह मंडप का शिलान्य...