बोकारो, दिसम्बर 27 -- फुसरो। बरनवाल युवक संघ और बरनवाल महिला समिति फुसरो-बेरमो के संयुक्त तत्वावधान में फुसरो स्थित अवध बैंक्वेट‌ हॉल में शुक्रवार को महाराजा अहिबरन जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सबसे पहले क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद आयोजन स्थल में महिला समिति द्वारा स्वागत गीत के उपरांत समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। संचालन गुड्डू वरणवाल ने किया। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ऊर्फ अनुप सिंह ने कहा कि महाराज अहिबरन और महाराज अग्रसेन के‌ जीवन से हमें सीखना चाहिए। आज जाति और धर्म की राजनीति में देश का विकास बंध गया है। जाति के नाम पर वोट की राजनीति हो रही है। इतिहास पुरुष किसी जाति के नहीं होते। मालूम हो कि बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिवरन बुंदेलखंड के सूर्यवंशी क्षत...