पटना, दिसम्बर 26 -- बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिबरन महाराज की जयंती शुक्रवार को बरनवाल भवन न्यास की ओर से न्यास परिसर कदमकुआं में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह में गायत्री हवन हुआ और उसके बाद महाराजा अहिबरन के तैल चित्र की पूजा अर्चना करते हुए गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बरनवाल समाज की महिलाएं, पुरुष, बच्चे काफी संख्या में शामिल हुए। बेटियां रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण कर घोड़े पर सवार होकर निकलीं। शुभारंभ शशि भूषण बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, राजू बरनवाल, प्रिंस कुमार राजू, डॉ अजय प्रकाश, न्यास के अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव रवि कुमार मुन्ना, कोषाध्यक्ष दीपक बरनवाल, उमानाथ बरनवाल, संजय बरनवाल, सुनील कुमार गुड्डू, अनिल कुमार बबलू, विवेक हर्ष ने किया। बच्चों के ने नृत्य एवं गायन, महिलाओं ने भव्य आरती, स्वागत गान एवं मनमोह...