बगहा, जून 12 -- सिकटा। 2 जनता हाई स्कूल,सिकटा के खेल ग्राउंड पर चल रहे दिलीप वर्मा टी-20 डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन सिकटा पंचायत के बरदही क्रिकेट टीम व सिकटा बाजार क्रिकेट टीम के बीच खेला गया।इस रोमांचक मैच में बरदही क्रिकेट टीम ने 102 रन से सिकटा बाजार की टीम को रौंदा। बरदही की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी का निर्णय लिया।बीस ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाकर स्कोर खड़ा किया। इसके जबाब में सिकटा बाजार की क्रिकेट टीम ने ओवर के समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर महज 120 रन ही बना पाई।इस तरह बरदही की टीम ने 102 रन के अंतर से तीसरे दिन का मैच अपने नाम जीत दर्ज कर लिया।एम्पायर लोकेश यादव ने बताया कि मैन ऑफ द मैच बरदही टीम के राज कुमार को दिया गया।राज कुमार ने 36 गेंद में 71 रन बनाया।यहां बता दे कि टुर्नामेंट के शुरुआत ...