संतकबीरनगर, दिसम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के बरदहिया बाजार में दुकानदार ने चोरी करते एक युवक को पकड़ लिया। जिसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी। पुलिस ने पकड़े गए युवक व उसके पिता से पूछताछ की। दुकान से गायब कपड़े न लौटाने पर पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली चली गई। जनपद मुख्यालय खलीलाबाद के जोहरा मार्केट में एक दुकानदार की गर्म कपड़े की दुकान है। दुकानदार की माने तो भीड़ अधिक होने का फायदा उठाते हुए गोलबंद होकर खरीदारी करने आए हाजीपुर निवासी एक युवक व उसके अन्य साथी ने दुकान से गर्म कपड़े बोरे में भर लिए। इनकी हरकरत कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने शक होने पर कैमरा खंगालने की बात कही तो सभी भाग खड़े हुए और इनमें से एक युवक पकड़ा गया। कैमरे में चोरी की तस्दीक होने पर पहले दुकानदार ने पूछताछ की। ज...