धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, वरीय संवाददाता कतरास में आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बनने के बाद भी शहर के बस स्टैंड से लोकल बसें चलेंगी। जिला प्रशासन इस योजना पर मंथन कर रहा है। डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि कतरास में प्रस्तावित आईएसबीटी से लंबी दूरी की बसें चलेंगी। बरटांड़ बस डिपो से पूर्व की तरह लोकल बसें खुलेंगी। बरटांड़ बस डिपो के सौंदर्यीकरण योजना को लेकर डीसी ने नगर निगम से इसका ड्रोन सर्वे कराकर नक्शा और जमीन की जानकारी मांगी है। डीसी ने कहा कि बरटांड़ बस डिपो में कितनी जमीन है, इसकी जानकारी निगम से मिलने के बाद सौंदर्यीकरण योजना पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए इसकी सफाई कराई जाएगी। वहां बसों की पार्किंग के लिए पेवर ब्लॉक और रैंप बनाया जाएगा। नगर निगम से रिपोर्ट मिलने के बाद इस पर आगे क...