जौनपुर, दिसम्बर 26 -- सिकरारा (जौनपुर)। क्षेत्र के बरगुदर पुल के नीचे सई नदी तट पर शुक्रवार सुबह एक नवजात बालिका का शव मिलने पर सनसनी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। आशंका जताई जा रही है कि तीन चार दिन की मृत नवजात को कोहरे के बीच नदी में फेंक दिया होगा। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बरगुदर नये पुल के नीचे सई नदी तट पर स्वेटर और मोजा पहने एक नवजात बालिका का शव देख मौके पर भीड़ जुट गई। मौके पर थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी ने मृत नवजात को प्रवाह किया होगा। कोहरे के धुंध में नदी की बजाय किनारे पर रह गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...