श्रावस्ती, जनवरी 14 -- श्रावस्ती। इकौना विकास क्षेत्र के जयचंदपुर कटघरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बरगदही की टीम ने दो रनों से जीत दर्ज की। बुधवार को टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मुकाबला बरगदही टीम व पुरुषोत्तमपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बरगदही की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में तीन विकेट खोकर 88 रन बनाए और विपक्षी टीम को जीत के लिए 89 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरुषोत्तमपुर की टीम पांच विकेट खोकर 86 रन ही बना पाई। इस तरह बरगदही की टीम ने दो रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। बरगदही टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जतिन सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर प्रधान अरविन्द तिवारी, आलोक तिवारी, दिनेश तिवारी, रोहित तिवारी,...