गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- सहजनवा,हिन्दुस्तान संवाद। ट्रकों पर गेहूं लादकर बेचने और फिर उसे चोरी बताने वाले गिरोह का शुक्रवार को पर्दाफाश करते हुए गीडा पुलिस ने महराजगंज के एक व्यापारी व ट्रक मालिक पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि गोरखपुर में दो चोरी के अलावा सिद्धार्थनगर से चोरी गेहूं को भी बरगदवा के फ्लोर मिल में ही बेचा गया था। गल्ला करोबार करने वाले महराजगंज के व्यापारी घनश्याम मद्देशिया ने ही गेहूं को बेचावाया था। अब पुलिस फ्लोर संचालक की तलाश में जुटी है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 21 लाख रुपये में बेचे गए गेहूं में से 8.40 लाख रुपये, व एक कार बरामद कर ली है। चोरी के गेहूं से मिले रुपये से ही कार फाइनेंस कराई गई है। खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल रामगढ़ उर्फ चवरी निवासी जय प्रकाश गुप्ता और कैंपियरगंज नगर पंचायत की...