प्रयागराज, जनवरी 25 -- बरगढ़ बाजार निवासी कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी के 13 वर्षीय पुत्र आयुष की अपहरण के बाद हत्या से लोगों में रोष है। पीड़ित परिवार से मिलने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचा। रविवार को बरगढ़ में पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मंत्री सुशांत कुमार केसरवानी, मंडल प्रभारी राजुकमार केसरवानी, प्रवेश केसरवानी, राजेश अग्रहरी, अजय केसरवानी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने परिवारजनों से बातचीत के बाद एडीजी से वार्ता कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिवार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराई जाएगी, ताक...