पीलीभीत, जून 6 -- बरखेड़ा/जहानाबाद,संवाददाता। जहानाबाद और बरखेड़ा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। दोनों मामलों में परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामलों की जांच कर रही है। बरखेड़ा मामले में चार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शादी के 16 माह बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, चार पर मुकदमा बरखेड़ा। थाना बरखेड़ा के ग्राम पतरसिया निवासी राजेश कुमार की 26 वर्षीय पत्नी कमलेश कुमारी की जहरीला पदार्थ पीने से मौत हो गई। जहानाबाद के गांव खुन्डारा से आए विवाहिता के पिता बासुदेव ने बताया कि उन्होंने 17 फरवरी 2024 को पुत्री की शादी राजेश कुमार से की थी। आरोप है...