उन्नाव, सितम्बर 5 -- बारा सगवर। बारा सगवर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरे द्वारा थाने में दर्ज कराए गए केस में कोर्ट में बयान बदलने व समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 13 मार्च को नीरज कुमार पुत्र राम स्वरूप के खिलाफ नाबालिग बेटी को बहला कर अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। 30 अगस्त को कोर्ट गया हुआ था। उसी दिन बेटी अकेली खेत चारा लेने गई थी। नीरज ने कोर्ट में बयान बदलने को कहा और न बदलने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...