प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 18 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। एडीजे रामलाल द्धितीय की कोर्ट ने कुछ दिन पहले पकड़े रानीगंज कोतवाली सराय जमुनी गांव के शातिर बदमाश रूबान अहमद की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। आरोपी के जमानत आवेदन की सुनवाई के समय कोर्ट में राज्य की ओर से पैरवी करते हुए एडीजीसी देवेंद्र कुमार गुप्ता ने दलीलों में बताया कि बीते 20 अक्तूबर को एसआई राजनारायण यादव ने आरोपी को पांच देसी बम के साथ पकड़ा था। आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धारा का मुकदमा भी पंजीकृत है। कोर्ट ने एडीजीसी की दलीलों को सुनकर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...