प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- एडीएम सिटी के अर्दली के साथ मारपीट व बमबाजी को पुलिस ने पहले फर्जी करार दिया। अर्दली की तहरीर के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया। चौबीस घंटे बाद ही आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कर्नलगंज थाना पुलिस बैकफुट पर आ गई। पुलिस ने अर्दली अजहर सिद्दीकी की तहरीर पर चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। अब मामले की विवेचना कर रही है। टीसीआई सदर तहसील परिसर निवासी अजहर सिद्धीकी बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे अपने परिचित राजापुर निवासी लुकमान कचहरी पोस्ट ऑफिस के पास चाय पी रहे थे। आरोप है कि अर्जुन, करन, आशीष पाल व सौरभ बघेल ने अचानक हमला बोल दिया। गाली गलौज करते हुए मारपीट की। अजहर के साथ ही उनके साथी लुकमान को भी जमीन पर गिराकर लात घूंसे से पीटा। आरोपियों ने देसी बम फेंका, बम बगल में गिरकर फट गया। इसी बीच एडीएम सिटी ...