सीवान, दिसम्बर 18 -- मैरवा, एक संवाददाता। बभनौली के एक अनुरक्षक को नौ वर्षो से मानदेय नहीं मिला है।अनुरक्षक प्रखंड कार्यालय से लेकर जनप्रतिनिधियों के यहां चक्कर काट रहा है। पंचायत में निजी जमीन पर नलजल वाला पानी टंकी बनने की बात भी कहा।बभनौली पंचायत के कैथवली गांव के वार्ड 5 के अनुरक्षक दिलीप पासवान ने लगभग नौ साल से मानदेय नही मिलने से भखमरी के कगार पर है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत अनुरक्षक का बहाल किया गया था। अनुरक्षक वार्ड में लगें पानी टंकी का देख भाल और समय समय से पानी चालू और बंद करने का कार्य करता हैं। इस मामले में उसने बीडीओ को आवेदन देकर मानदेय की भुगतान की मांग किया है। बभनौली पंचायत के वार्ड पांच में अनुरक्षक के निजी जमीन में नलजल योजना के तहत पानी टंकी बनाया गया है। उसने बताया बभनौली के दर्जनो अनुरक्षक का ...