सोनभद्र, जून 10 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के छत्त्तीसगढ़ की सीमा से सटे होटलों और ढाबों पर नशीले पदार्थ डोड़ा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। दो दिन पूर्व सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के धनवार में स्थित आरटीओ बैरियर के पास से पुलिस ने 90 बोरियों में लदा लगभग 14 कुंतल नशीला पदार्थ डोडा बरामद किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 1.30 करोड़ रुपये आंकी गई है। बभनी थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे इलाकों में इन दिनों नशे के कारोबारियों ने डोडा का कारोबार शुरू कर दिया है। दो दिनों पहले यूपी छत्तीसगढ़ के सीमा पर आरटीओ बैरियर पर एक खड़े ट्रक में डोडा भारी मात्रा में बरामद किया गया। सूत्रों की मानें तो डोडा नशा क्षेत्र के होटल ढाबों में खपाया जा रहा है। नशे के सौदागर शराब, गांजा, कोरेक्स जैसी तमाम नशीले पदार्थों का व्यापार कर रहे हैं। व्यापार...