प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- दुर्गागंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के बभनमई पुल पर लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बोलेरो और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। रामगढ़ से ट्रैक्टर ईंट लादकर प्रतापगढ़ की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर से ईंट लदा ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर चालक 34 वर्षीय मुकुंद यादव ट्रैक्टर छोड़कर वहां से भाग निकला। बोलेरो चालक अमित स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा देख कर वहां से गाड़ी छोड़कर भाग निकला। हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, कोई घायल नहीं हुआ जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...