बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- बीहट। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बरौनी प्रखंड की बभनगामा तथा महना पंचायत में बनने वाले पंचायत सरकार भवन की आधारशिला बुधवार को ऑनलाइन रखी। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि दोनों जगहों पर शिलान्यास के समय संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद थे। दोनों जगहों पर करीब तीन-तीन करोड़ की राशि से पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है। बरौनी प्रखंड की सात पंचायतों में फिलहाल पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें से केशावे, मोसादपुर और नींगा में तकरीबन 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। मल्हीपुर दक्षिण पंचायत में पहले से ही पंचायत सरकार भवन बना हुआ है। शेष पंचायतों में जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा जा रहा है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...