रामपुर, जून 15 -- क्षेत्र के गांव बब्बरपुरी में एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। ताजा लोकेशन मिलने के बाद शनिवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते एक सप्ताह से तेंदुआ रहमतगंज और बब्बरपुरी गांव के जंगल में सक्रिय है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। तेंदुआ अब तक एक निराश्रित गोवंशीय पशु और एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना चुका है। वन विभाग को शुक्रवार देर शाम तेंदुए की लोकेशन रहमतगंज में मिली थी जिस पर विभाग ने तत्काल पिंजरा मंगवाकर गांव में पहुंचा दिया। शनिवार को जब टीम पिंजरा लगाने रहमतगंज पहुंची तभी तेंदुए की नई लोकेशन बब्बरपुरी गांव के पास जंगल में मिली। इसके बाद विभागीय टीम ने शनिवार को तुरंत पिंजरे को वहां शिफ्ट कर दिया। वन विभाग के सेक्शन अधिका...