बांदा, दिसम्बर 22 -- बांदा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बबेरू विधायक विशंभर यादव ने शहर के राइफल क्लब मैदान को नीलाम से बचान का मुद्दा उठाया है। उन्होंने बांदा विकास प्राधिकरण की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि खेल मैदान की सौदेबाजी होने से खिलाड़ियों में आक्रोश पनप रहा है। मैदान की नीलामी से जिले की खेल प्रतिभाओं पर भी विराम लग सकता है। उन्होंने नियम-56 के तहत विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग की। सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव विदित त्रिपाठी ने विधायक से इस मुद्दे को उठाने की मांग की थी। विधायक ने इस मुद्दे को गंभीरता से सदन में उठाते हुए कहा कि शहर के बीचोंबीच स्थित राइफल क्लब मैदान अब शहरी क्षेत्र का एकमात्र खेल मैदान है। खेल प्रतिभाओं को यहां अपना हुनर निखारने का मौका मिलता है। बताया कि राइफल क्लब मैदान तत्कालीन जमीं...