कानपुर, दिसम्बर 31 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से बुधवार को खेले गए मुकाबले में केसीए-बी ने केसीए-ए को छह विकेट से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से शानदार पारी खेलने वाली बबीता यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। किदवई नगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में केसीए-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवर में 134 रन बनाए। टीम की ओर से नेहा वर्मा ने 36 रन, तृप्ति सिंह ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में सिद्धी सिंह व सौम्या कटियार ने तीन-तीन, सोनिका ने दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में केसीए-बी की टीम ने 27.5 ओवर में चार विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से बबीता यादव ने 76 रन, माही राजपूत ने 23 रन, वर्षा शर्मा ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में एकता सिंह और सिद्धी मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...