हल्द्वानी, जनवरी 21 -- भीमताल। धारी ब्लॉक के बबियाड़ कैलाश द्वार से सिमलिया मोटर मार्ग के मिलान कार्य को पहले चरण की स्वीकृति मिली। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि धारी ब्लॉक के दस गांवों के ग्रामीण लंबे समय से बबियाड़ कैलाश द्वार से सिमलिया साननी मोटर मार्ग के मिलान की मांग कर रहे थे। इसके चलते सीएम से मार्ग मिलान की मांग की गई। जिसे सीएम पुष्कर धामी ने अपनी घोषणा में शामिल किया और शासन से पहले चरण की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। मार्ग बनने से एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों का 50 किमी की दूरी कम हो जाएगी। वहीं लोनिवि को जल्द दूसरे चरण की डीपीआर तैयार करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...