संभल, सितम्बर 20 -- कस्बा बबराला में आज से धर्म और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। नगर पंचायत कार्यालय के सामने मैदान में 20 सितम्बर से भव्य श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है, जो 3 अक्तूबर तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई और नगर पंचायत चेयरमैन हर्ष वर्धन वार्ष्णेय करेंगे। रामलीला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि वृंदावन की प्रसिद्ध नाट्य मंडली द्वारा प्रतिदिन रात 8 बजे से श्रीराम की लीलाओं का मंचन होगा। उद्घाटन दिन मंच पूजन के बाद श्रीराम जन्म की लीला प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद क्रमशः ताड़का वध, सीता स्वयंवर, राम वनगमन, भरत मिलाप, सीता हरण, बाली वध, मेघनाद युद्ध और रावण वध जैसे प्रसंगों का मंचन होगा। 2 ...