लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- खीरी के पड़ोसी जिले बहराइच में दो साल बाद एक बार फिर भेड़िए हमलावर हो रहे हैं। उनको काबू करने में लगी टीमों में दुधवा के एक्सपर्ट भी शामिल हैं। वहीं, बहराइच से बिल्कुल अलग दुधवा और दक्षिण खीरी में न तो भेड़ियों की मौजूदगी है और न ही उनके हमले की कोई घटनाएं घटित हुई हैं। इससे यहां का वन विभाग कम से कम भेड़ियों को लेकर राहत में है। ऐसा नहीं है कि दुधवा में कभी भेड़ियों की मौजूदगी थी ही नहीं। तीन साल पहले तक दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में 78 भेड़ियों का कुनबा पाया जाता था। इस बात की पुष्टि वर्ष 2022 में हुई वन्यजीवों की गणना में हुई थी। दुधवा के पलिया प्रभाग, कतर्निया घाट और बफर जोन में जब गिनती हुई थी तो बफर जोन में 78 भेड़िए पाए गए थे। वर्ष 2025 की गणना रिपोर्ट में एक भी भेड़िया नहीं पाया गया। माना जा रहा है कि...