भागलपुर, अक्टूबर 31 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। दूसरे चरण में भागलपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी सातों सीट पर चुनावी माहौल दिखने लगा है। सभी सीटों पर खड़े प्रमुख प्रत्याशियों ने चुनाव कार्यालय खोला है। चुनावी दफ्तरों में कार्यकर्ता जुटने लगे हैं और दिग्गजों की बैठकी भी यहीं जम रही है। सड़कों पर प्रचार गाड़ियां दिखने लगी है। प्रत्याशी डोर-टू-डोर घूम रहे हैं। अभी भी नाराज नेता और कार्यकर्ताओं को मनाने का सिलसिला सभी पार्टियों में जारी है। चुनावी सभाओं का भी आयोजन हो रहा है। नाथनगर विस क्षेत्र में दो दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की सभा हो गई है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की कैंपिंग हो चुकी है। कई सांसद भी विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थन में हवा बना चुके हैं। जनसुराज क...