बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- बन्द घर से नगद समेत एक लाख की संपत्ति उड़ायी फोटो चेवाड़ा04 - घटना के बाद घर में बिखरा सामान। चेवाड़ा, निज संवाददाता । आम्बेडकर चौक से कुछ दूर आगे सिरारी मार्ग के श्रवण बिगहा मोड़ के निकट धीरज वर्मा के बन्द घर से चोरों ने आभूषण, नगद समेत करीब एक लाख की संपत्ति उड़ा ली। चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब गृहस्वामी बाहर गये हुए थे। लौटने पर गृहस्वामी को घर की जानकारी मिली। घर के अंदर जाने पर देखा कि सामा सामान बिखरा पड़ा है। आलमीरा का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे 25 हजार नगद और लगभग 60 हजार का आभूषण गायब था। गृहस्वामी ने बताया कि घटना की शिकायत थाने में की गयी है। इधर, चेवाड़ा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है। थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी ...