भभुआ, जून 7 -- रामपुर। प्रखंड की अमांव पंचायत के बरांव खेल मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। यह मैच बनौली बनाम दुबौली टीम के बीच हुआ। खेल के दौरान बनौली ने दुबौली टीम को हराकर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता अजय दुबे ने मैच का उद्घाटन किया और कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है। युवाओं को अपनी रूचि अनुसार खेल में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। मौके पर प्रखंड प्रमुख घुरा यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख राजेश पासवान, पूर्व मुखिया रामकेशी राम, राम एकबाल चौबे, राधा सिंह, शिक्षक मनोज पासवान , देवेन्द्र दुबे, सुनील कुमार, कपूरचंद पासवान, अशोक यादव, सुग्रीव आदि थे। अधौरा के चापाकल व समरसेबल हुए बंद अधौरा। प्रचंड गर्मी के कारण अधौरा का जलस्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे ग्रामीणों के घरों के चापाकल व समरसेबल से पानी नहीं मिल...