छपरा, सितम्बर 11 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सह विशेष न्यायाधीश एमपीएम एलए साची मिश्रा के न्यायालय में गुरुवार को विधायक केदार सिंह उपस्थित हुए। मशरक थाना में दर्ज बॉडीगार्ड हत्या मामले में डॉ अनिसुर रहमान अंसारी की भी गवाही हुई। विशेष लोक अभियोजक अजय मिश्रा पटना उच्च न्यायालय द्वारा परीक्षण किया गया और प्रति परीक्षण अधिवक्ता पुंडरीक बिहारी सहाय ने किया। सूचक के अधिवक्ता त्रियोगी नाथ सिन्हा भी न्यायालय मे उपस्थित थे। मालूम हो कि 17 दिसंबर 2011 को प्रखंड परिसर मे हो रही बीडीसी की बैठक के दौरान गाली गलौज तथा मारपीट में तत्कालीन भाजपा नेता उपेंद्र सिंह के निजी बॉडीगार्ड उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी मुन्ना सिंह की हत्या हो गई थी। इस हत्या मामले में बनियापुर विधायक केदार सिंह साहित दीनानाथ सिंह और सुधीर सिंह पर नामजद ...