छपरा, अगस्त 24 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर बाजार की मुख्य सड़क पर हो रही जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन और व्यसायियों की एक बैठक रविवार को थाना परिसर में हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश यादव ने की। बैठक में आये दिन एनएच की सड़क के दोनों किनारे लगने वाले बाजार सहित बाजार की अन्य सड़को पर आये दिन लगने वाले जाम से निजात पर चर्चा की गई। जाम से आम आवाम को होने वाली समस्या की बैठक में उपस्थित लोगों ने रखा। फिर इससे बचने के लिए उपायों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित व्यवसायी व बनियापुर के पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद ने कहा कि सड़क किनारे लगने वाली दुकान से कई छोटे बड़े व्यसायियों का जीविका चलती है। ऐसे में खरीददारों का रुकना संभावित है लेकिन जाम से बचना भी सबके लिए जरूरी है। ऐसे में दुकानदार खुद यह तय करेंगे कि उनकी दुका...